भागलपुर, सितम्बर 19 -- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के वरीय जनसुराज पदाधिकारियों ने सम्मलित रूप से गुरुवार को मोटरसाइकिल-कार यात्रा निकाली। ये यात्रा गनगनियां से निकलकर किशनपुर, भवनाथपुर तक पहुंची। इस यात्रा में जनसुराज कार्यकर्ता गाजे-बाजे के संग चल रहे थे। यात्रा में संग चल रहे संगठन के मुख्य प्रवक्ता देवेश पोद्दार ने कहा कि आज पूरे बिहार में सभी राजनीतिक दलों की तबीयत खराब जैसी है। चारों तरफ भ्रष्ट प्रशासन और उनके लोग हैं, जिससे बिहार की युवा पीढ़ी इन बीते 30 सालों में रोजगार के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं। अब बिहार में नौजवान युवा पीढ़ी के लोगों ने जनसुराज को सत्ता में लाने की ठान ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...