जहानाबाद, फरवरी 21 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित एक निजी सभागार में जनसुराज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी राजकुमार को एवं युवा अध्यक्ष की जिम्मेवारी अंशु कुमार को दी गई। नगर महिला अध्यक्ष सोनी कुमारी और उपाध्यक्ष किरण देवी को बनाया गया। इसके अलावे विभिन्न पदों पर भी लोगों को नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कुणाल रंजन ने की। इस मौके पर जिला प्रभारी नंदकिशोर यादव, जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य अनुराधा यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...