बेगुसराय, अगस्त 14 -- तेघड़ा। जनसुराज निर्वाचक कमेटी के संयोजक ईं. रामनंदन सिंह बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे। जनसुराज के बैनर तले राहत सामग्री देते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पूर्व में भी गरीबों और संकट के समय लोगों की मदद करता रहा हूं। इस बार पार्टी द्वारा भी आदेश दिया गया। उसका निर्वहन कर रहा हूं। आरएन सिंह के द्वारा मधुरापुर दक्षिण टोला और पुरवारी टोला सहित बिनलपुर, रातगांव के भगवानपुर चक्की आदि स्थानों पर राहत सामग्री का वितरण किया गया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गंगा नदी की बाढ़ से प्रखंड के लगभग दो दर्जन गांवों के लोग पीड़ित हैं। ऐसे में कई लोगों द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...