पटना, अगस्त 7 -- पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। गुरुवार को जारी अपने बयान में श्री मुन्ना ने कहा कि यह सारे आरोप तथ्यहीन और आधारहीन हैं। वर्ष 2018 में ही यह मामला आया था जब कुछ नारों को लेकर प्रशांत किशोर पर आरोप लगे थे। दरअसल इन नारों का निर्माण प्रशांत किशोर ने ही किया था। इसलिए इस तरह का आरोप नहीं लगाया जा सकता है। कोर्ट से मामला खत्म किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की पोल खोली है। इससे भाजपा परेशान है। दावा किया कि 3 महीने के अंदर कई और मामलों का उद्भेन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...