छपरा, मई 7 -- भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखंड के गोसी छपरा गांव में जन सुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड किसान अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव तथा संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने कहा कि गरीब किसानों को लूटा जा रहा है। वहीं जिला महासचिव श्रवण महतो व राज्य कोर कमेटी सदस्य रामपुकार मेहता ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से शासन करने वाली आरजेडी और जेडीयू ने जात-पात और भेदभाव के सिवा कुछ नहीं किया है। 20 मई को जेपी के गांव सिताब दियारा प्रशांत किशोर के आगमन पर लोगों को वहां चलने का आह्वान किया। इस मौके पर पचास लोगों को जन सुराज की सदस्यता दिलायी गयी। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला महासचिव श्रवण महतो, राज्य कोर कमेटी सदस्य रामपुकार मेहता, जिला उपाध्यक्ष उषा द...