शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्भव सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु, नाली निर्माण एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में 4 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। नगर आयुक्त ने नगरवासियों से अपील की श कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस में सक्रिय प्रतिभाग कर नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, मो.अनवर हुसैन, अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...