हरिद्वार, नवम्बर 17 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में कुल 57 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 32 मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद, राजस्व मामलों, विद्युत समस्याओं और अतिक्रमण से जुड़ी रहीं। जगजीतपुर वार्ड-57 के नीतीश वालिया और क्षेत्रवासियों ने खसरा नंबर 525 पर सरकारी तालाब/जोहड़ की भूमि पर लगाए गए अवैध टीनशेड और गेट को हटाने की मांग की। लक्सर निवासी सुरेश देवी ने अपनी कृषि भूमि पर कब्जे की कोशिश की शिकायत की। वहीं बदीवाला के मुकेश सिंह, पुरनपुर के सर्वेश कुमार, पिर...