एटा, नवम्बर 19 -- मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी ने तहसील सदर में जनसुवाई की। महिला एवं बाल विकास विभाग से आयोजित जनसुनवाई में महिला अपराधों से संबंधित 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का समाधान सदस्या ने तत्काल कर दिया गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत जन चौपाल का आयोजन पुष्पा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज एटा में किया गया। कार्यक्रम का संचालन वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक जागृति चतुर्वेदी ने किया। घरेलू हिंसा के प्रकार, भारतीय न्याय संहिता में महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में बताया गया। हेल्पलाइन नंबर 1098,181,112,1090,1076,1930, के बारे में भी जागरूक किया गया। आयोग सदस्य ने मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रानी लक्ष्मी बाई को समर्पित ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम...