लखीमपुरखीरी, जून 28 -- स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अवनीश कुमार ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर समेत क्षेत्रीय लेखपाल भी उपस्थित रहे। थाना दिवस के दौरान कुल 6 राजस्व संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष चार शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...