श्रावस्ती, जून 13 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की ओर से शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में जनसुनवाई की गई। जिसमें कुल 18 लोग अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे। गिलौला से ग्राम सरवन तारा निवासी एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर एसपी को अवगत कराया कि गांव के ही कुछ लोग मेरे घर से चांदी का सिक्का, चार हजार रुपये नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए है। एसपी ने थानाध्यक्ष गिलौला को निर्देशित किया कि मौके की जांच कर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...