सहारनपुर, अगस्त 13 -- बारिश का असर जनसुनवाई पर भी दिखा, जिसके चलते लोगों की आमद कम रही और मात्र चार समस्याएं ही दर्ज हुईं। वार्ड छह वर्धमान कॉलोनी निवासी रजत ने गली नंबर चार में नाली की सफाई, जबकि वार्ड 31 पीर माजरा खत्रीवाला निवासी शिवकुमार ने नाले की सफाई की मांग की। अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए। वार्ड 27 बेहट रोड निवासी शाहिद ने जन्म प्रमाण पत्र में पता सुधार की मांग की, जिस पर लिपिक को कार्रवाई का आदेश मिला। वार्ड 19 राधा विहार निवासी विनोद कुमार ने स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने की मांग की, जिस पर अवर अभियंता पथ प्रकाश को निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...