चंदौली, नवम्बर 15 -- चंदौली। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के क्रम में शुक्रवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई किया। इस दौरान कुल 21 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इसमें तीन भूमि संबंधित, तीन पारिवारिक वाद, एक साइबर और अन्य 14 मामले शामिल रहे। एसपी ने संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से स्वयं वार्ता कर आवेदक की शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने का निर्देश दिया। कहा कि जनसुनवाई के दौरान फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...