विकासनगर, अगस्त 28 -- जौनसार बावर पर्वतीय जनजाति कल्याण समिति ने भारत सरकार के जनजाति मंत्रालय में जौनसारी जनजाति को दर्शाए गए जनसारी जनजाति पर आपत्ति जताई है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस त्रृटि के कारण कई विभागों में जौनसारी जनजाति के उम्मीदवार को लाभ नहीं मिल पा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही चकराता, विकासनगर के विधायकों से मुलाकात की जाएगी। विकासनगर में हुई समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह त्रुटि सालों से चली आ रही है, लेकिन आज तक किसी ने भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। इसका खामियाजा जौनसार-बावर के युवाओं को उठाना पड़ रहा है। उन्हें विभागों में हो रही नियुक्तियों में इस त्रृटि के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। समित ने इसके अलावा जौनसार बावर के भवन के प्रथम तल में कमरों के निर्माण पर भी चर्चा की...