गिरडीह, मई 18 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड स्थित मां डबरसैनी पहाड़ पवित्र धाम प्रांगण में रविवार को एक बैठक हुई। यह बैठक जल, जंगल, जमीन, जैव विविधता और जलाशय सुरक्षा मंच एवं मां डबरसैनी शक्ति पीठ विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत उपनिदेशक गोपाल चन्द्र ओझा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओझा ने पंचवटी पहल अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही अंक 9 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1008 अंको का योग 9 है और 2025 का योग भी 9 है। कहा कि एक पौधा का अंशदान 351Rs.तय हुआ है और उसका योग भी 9 है। बैठक में जनसहयोग से चंदा कर 1008 पौधा लगाने का निर्णय हुआ। उक्त स्थल को हरा भरा बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मां डबरसैनी अश्वत्थ (पीपल)...