दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। जिले में महिला सशक्तीकरण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 'महिलाओं की बात, महिलाओं के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा ने जनसम्पर्क के साथ किया। ललिता झा ने कहा कि जब महिलाएं एकजुट होती हैं तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा होता है। उन्होंने गौड़ाबौराम विस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सभी ने मिलकर महिला सशक्तीकरण की शपथ ली और समाज में बदलाव लाने का संकल्प लिया। मौके पर इमली देवी, रामरति, सौरभ, मोनू, इन्द्रमोहन एवं अन्य महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...