धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने डीसी आदित्य रंजन से मुलाकात कर दुर्गा पूजा को लेकर जनहित के अहम विषयों पर चर्चा की। साथ ही अविलंब समाधान की मांग की। विधायक ने जर्जर सड़कों की मरम्मत, पेयजल की समुचित व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्ट्रीट लाइट ठीक करने और शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रूप से दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। डीसी ने प्रमुख पूजा पंडाल और पथ के शीघ्र निरीक्षण का आश्वासन दिया। मौके से ही कार्यपालक अभियंता को पथ की मरम्मत का निर्देश दिया। विधायक ने आवारा पशुओं से होने वाली कठिनाइयों का भी मामला उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...