प्रयागराज, मई 27 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर झूंसी की आजाद नगर आवास योजना और शहर के अलग-अलग हिस्सों में समस्याओं की जानकारी दी गई। ज्ञापन में बताया गया कि झूंसी स्थित आवास योजना में सीवर लाइन नहीं बिछाने से गंदगी सड़क पर बहती रहती है। आवास योजना में सड़कों की हालत खस्ता है। इसके अतिरिक्त जॉर्ज टाउन, रेलवे लाइन के पास की बस्ती, न्यू सोहबतिया बाग सहित कई क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है I शहर के तमाम मोहल्लों में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...