टिहरी, अगस्त 5 -- जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में नरेंद्रनगर में आयोजित तहसील दिवस में जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकांश समस्याएं सड़क, परिसंपत्तियों के मुआवजे, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी दर्ज हुई हैं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण के लिए तत्पर रहें। मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र गुसाईं ने पीटीसी रोड की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और सीवर लाइन निर्माण को खोदे गड्ढों से खतरा होने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। कुम्हाखेड़ा निवासी ज्ञान दास ने मकान क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता की मांग की। एसडीएम और बीडीओ को कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा गया। ग्राम बखरियाणा निवासी सूरत सिंह आर्य ने शहर क...