सहारनपुर, मार्च 2 -- बेहट शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जनसमस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उनके समक्ष 72 शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गांव नहर मलकपुर के प्रधान आमिर व असगरपुर के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सीसी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की गई। मिर्जापुर के सरजीत ने कुछ लोगों पर उसके मकान का रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए उसे खुलवाने की गुहार लगाई। एसडीएम मानवेंद्र सिंह व सीओ अभितेष सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...