गढ़वा, जुलाई 28 -- डंडई में विधायक ने बच्चों के विच किया साईकिल का वितरण, जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय: अंनत डंडई। प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमो केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य ताहिर अंसारी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ देवलाल करमाली ने किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर विधायक का स्वागत किया। इसके पश्चात विधायक ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। साथ ही आम बागवानी योजना, पेंशन योजना, बीज वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि एवं सुकृति पत्र का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा, प्रखंडवासियों की जो चाह है, वही चाह मेरी और...