वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी/सेवापुरी, हिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 अगस्त को बनौली में प्रस्तावित जनसभा स्थल की तैयारियां परखने रविवार को भाजपा नेताओं का दल पहुंचा। नेताओं ने सभास्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल, सभा स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल की अगुवाई में एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महापौर अशोक कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या औऱ एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कार्यों को देखा और कर्मचारियों से बातचीत की। दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। हर बार की तरह इस बार भी वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। बताया...