बगहा, जुलाई 10 -- बेतिया। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत जिले के तीन प्रखंडों में किये जा रहे कायों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार को समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में नरकटियागंज, सिकटा और मैनाटांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने तीनों प्रखंडो के संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिकटा प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत अब तक के कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से फॉर्म संग्रहण एवं अपलोडिंग के प्रति बीएलओ की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा की। इसी के साथ नरकटियागंज एवं मैनाटांड़ प्रखंड के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की भी सर...