नोएडा, अगस्त 5 -- नोएडा। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह ने गांवों में जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम का आयोजन परथला खंजरपुर , मामूरा और मोरना सेक्टर-35 में किया गया। इसमें लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी। समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, सीवर, जल आपूर्ति जैसे मुद्दों का त्वरित, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विधायक ने प्राथमिक विद्यालयों का दौरा कर छात्रों से भी संवाद किया। शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से नवीन कक्षाओं के शीघ्र निर्माण का आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...