बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- जनसंपर्क रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाईपास स्थित लोजपा (आर) कार्यालय से जनसंपर्क रथ को रवाना किया गया। पार्टी के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित कुमार और जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंपर्क रथ से कार्यकर्ता शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील करेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 19 जुलाई को मुंगेर में आयोजित नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगी और यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की बातों को सुनने मुंगेर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह राजगीर में आयोजित बहुजन समागम में शेखपुरा से बड़ी संख्या में लोगों ने ...