रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयती कार्यक्रम भाजपा झनकट व कजाबाग मडंल ने सयुक्त रूप से पहेनिया चौराहे पास मनाया। इस दोरान भाजपा जिला मत्री भुवन जोशी, जिला मत्री किशोर जोशी,मडंल अध्यक्ष बलदेव सिंह, महेश राणा, नदंन सिह खडायत, अजू देवी, प्रकाश शर्मा, मनोज राणा, राजनाथ सिंह, अनिता ज्याला, कविता जोशी, बचू लाल, पवन गिहार, हीरा बोरा, संध्या बोरा, सगिता राणा, रविदीप चीमा, शिवराज बोरा, आनंद सिह धामी, सूरज राणा, गौतम राणा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...