गंगापार, जुलाई 6 -- सर्वेश्वर हनुमान मन्दिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। मुख्या वक्ता शिवराम सिंह ने डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र को एक झंडा, एक संविधान का नारा दिया था। आज उन्ही का संकल्प भारतीय जनता पार्टी पूरा कर रही है। सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र धर्म समाज की सेवा करने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प कराया। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नारीबारी आशीष पाल ने किया। मुख्य रुप से आशीष पाल, रत्नाकर सिंह, सुधाकर सिंह, कुलदीप पाठक, धर्मराज सिंह, वीरेंद्र शुक्ल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...