लखनऊ, जुलाई 11 -- समाज की तरक्की के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है। क्योंकि जब अधिक आबादी होगी तो संसाधन नाकाफी होंगे। ऐसे में समाज का तानाबाना बिगड़ सकता है। लिहाजा, सही समय पर शादी करें। परिवार नियोजन के नियमों का पालन करें। यह बातें लोहिया संस्थान में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसडी कांडपाल ने कही। वह शुक्रवार को लोहिया संस्थान की ओर से जुग्गौर स्थित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र में जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. एसडी कांडपाल ने कहा कि परिवार नियोजन में समाज की भूमिका अहम है। माता-पिता की शारीरिक व मानसिक परिपक्वता स्वस्थ संतान के लिए अनिवार्य है। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहाकि विश्व की बढ़ती जनसंख्या घातक साबित हो रही है। भारत जैसे विकासशील देश के संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है।...