अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनसंख्या नियंत्रण और संतुलित परिवार की आवश्यकता पर जहां जोर दिया जा रहा है, वहीं जनपद के आंकड़े बताते हैं कि इस दिशा में महिलाओं की भागीदारी कहीं अधिक रही है। वर्ष 2024-25 में पुरुष नसबंदी का लक्ष्य 79 रखा गया था, लेकिन केवल 35 पुरुषों ने ही नसबंदी कराई। यह लक्ष्य का मात्र 44.30 प्रतिशत है। दूसरी ओर, महिलाओं के लिए नसबंदी का लक्ष्य 6825 तय किया गया था, जिसमें से 6313 महिलाओं ने नसबंदी कराई, यानी 92.50 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि जिले में लिंगानुपात पहले ही 1000 पुरुषों पर 900 महिलाओं का है, इसके बावजूद जनसंख्या नियंत्रण की जिम्मेदारी भी अधिकतर महिलाओं पर ही आ रही है। परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कराने पर लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही,...