देहरादून, सितम्बर 11 -- फोटो देहरादून। जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर पिछले 32 सालों से आवाज उठा रहे मेरठ के दिनेश तलवार व दिशा तलवार दंपति गुरुवार को देहरादून पहुंचे। उन्होंने गांधी पार्क से उल्टी पदयात्रा की। वह अब तक 400 से अधिक शहरों में अपना अभियान कर चुके और हजारों पत्र सरकार को लिख चुके हैं। कहा कि वह हर प्रदेश में जाकर सत्याग्रह करेंगे। देहरादून शहर में पदयात्रा के बाद वह मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जंतर मंतर पहुंचेंगे और वहां भी जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...