गिरडीह, जुलाई 29 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को इंटर पास एक छात्र के साथ मारपीट किया गया । भुक्तभोगी छात्र 18 वर्षीय राजधनवार थाना क्षेत्र निवासी टिवंकल कुमार है । टिवंकल कुमार ने बताया कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय में इंटर की परीक्षा पास कर चुका था । वह अपना सर्टिफिकेट लेने विद्यालय पहुंचा था इसी क्रम में नकाबपोश चार युवक उसके पास आए और उससे मारपीट करने लगे । नकाबपोश युवकों ने उसका मोबाइल भी छीन कर पटक दिया । घटना की जानकारी मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी दल बल के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच किया । इधर घटना की जानकारी मिलने पर छात्र के अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे । समाचार लिखे जाने तक सभी लोग थाना पहुंचकर आवेदन देने की प्रकिया में लगे हुए थे ।

हिंदी हिन्...