गाजीपुर, फरवरी 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी) के अध्यक्ष विशाल सिंह की अध्यक्षता में रविवार की एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें धर्मेंद्र कुमार और हरे कृष्ण यादव सहित करीब पचास युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए रणनीति बनायी गयी। विशाल सिंह ने कहा कि जनविरोधी भाजपा सरकार से लड़ने की जरूरत है। सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी युवाओं को संगठन में जिम्मेदारी तय कर रही है। कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस की नीतियों कालेज सहित शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर बताया जाय। राजनीति एक धर्म है, धर्म की राजनीति गलत है और आज मौजूदा भाजपा सरकार धर्म आधारित राजनीति करके समाज को बांटने का क...