गंगापार, अगस्त 4 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा विकास खंड क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत जनवार में बाढ़ का पानी गांव के रास्ते पर भर गया है, जिसके कारण गांव के लोगों का आवागमन बाधित है। उक्त गांव में आवागमन हेतु विधायक निधि द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था जो टोंस नदी के उफनाए पानी की चपेट में आकर डूब गई। जिससे गांव का आवागमन बाधित हो गया है। उक्त गांव के समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, अनूप तिवारी, दुर्गेश तिवारी तथा दीपक जायसवाल ने बताया कि पूर्व में विधायक रहीं नीलम करवरिया के अथक प्रयास के बाद विधायक निधि से बनी उक्त पुलिया ऊंची ना होने के कारण डूब गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...