आरा, सितम्बर 29 -- आरा। निज प्रतिनिधि साहित्यिक सरोकारों और रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर जनवादी लेखक संघ भोजपुर इकाई की बैठक के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन आरा में हुआ। अध्यक्षता प्रो. नीरज सिंह ने की। बैठक के प्रारंभिक सत्र में प्रो. नीरज सिंह ने संगठन के गौरवशाली इतिहास तथा संविधान की सारगर्भित व्याख्या करते हुए उपस्थित कवियों, लेखकों और श्रोताओं को संगठन के मूल उद्देश्यों एवं जनवादी परंपरा से रूबरू कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनवादी लेखक संघ साहित्यिक संस्था ही नहीं, बल्कि जन संवेदनाओं को स्वर देने और समय के सवालों को रचना में दर्ज करने का सशक्त मंच है। बैठक के बाद आयोजित कवि सम्मेलन में काव्यधारा प्रखर हो उठी। नीलांबुज सरोज, रवि प्रकाश, आनंद ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार, राजा राम प्रियदर्शी, आदित्य नारायण और अर्चना माधव ने अपनी-अपनी कविताओं का प...