मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर चोरो ने दुस्साहस का परिचय देते हुए जनवाणी केन्द्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी प्रवीण कुमार ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मोरना में ही दरियाबाद मार्ग पर राजवाहे की पटरी पर स्थित जनवाणी सेंटर का संचालन करता है। बुधवार को जब वह जनवाणी केंद्र पर पहुंचा तो शटर के तालों को टूटा देख सन्न रह गया। वहीं सेंटर लॉक के ताले को तोड़ने का प्रयास भी किया गया। चोरों द्वारा सेंटर मे चोरी के प्रयास को लेकर आस पास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गये और पास मे स्थित चौकी पुलिस को सूचना देकर आसपास तथा चौकी पर लगे सी सी टी वी कैमरों की फुटेज की सहायता से चोरों को पकड़ने की माग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...