मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। मेरठ मंडल के छह जिलों के छात्र-छात्राओं को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) का विकल्प देकर उच्च शिक्षा के नए विकल्प की उम्मीद इस सत्र में भी टूटने लगी है। नवंबर सत्र के शून्य रहने के बाद जनवरी सत्र में भी सीसीएसयू ओडीएल की शुरुआत नहीं कर पाया है। डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो यानी डीईबी ने जनवरी सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च तय कर रखी है, लेकिन सीसीएसयू में अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं है। ऐसे में बचे 26 दिनों में ओडीएल की शुरुआत करते हुए प्रवेश करना बेहद चुनौतीभरा होगा। नैक में ए प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर यूजीसी ने सीसीएसयू को ओडीएल शुरू करने की पिछले वर्ष अनुमति दी थी। 13 कोर्स में चार महीने से इंतजार सीसीएसयू को ओडीएल में स्नातक और स्नातकोत्तर में 13 पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति है। इसमें एमबीए के तीन विशेषीकृत कार्यक्र...