कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि जिला फुटबाल संघ की बैठक स्थानीय एक विद्यालय प्रांगण में रमेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फुटबाल संघ के जिला सचिव भोला साह ने का कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में जिला फुटबाल लीग का आयोजन किया जाएगा। जिला लीग में भाग लेने वाले क्लबों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही मध्य विद्यालय स्तरीय अंतर विद्यालय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें 14 वर्ष से कम आयु के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर फुटबाल एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। हीरा लाल, जेपी शर्मा, बबन झा, कोच विनोद कुमार चौधरी, आशीष कुमार साह, मनिहारी क्षेत्र फुटबाल प्रभारी शुभाशीष मुर्मु, आजमनगर क्षेत्र प्रभारी कंचन केशरी तथ...