रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- रुद्रपुर। एडीएम एवं यूसीसी के नोडल अधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को जिला स्तर पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की प्रगति की समीक्षा की। बुधवार को बैठक में पंकज कुमार उपाध्याय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले 'यूसीसी दिवस' को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को समान नागरिक संहिता के प्रति जागरूक किया जाए तथा उन्हें पंजीकरण को प्रेरित किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ऊधम सिंह नगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ऊधमसिंह नगर, जिला आशा समन्वयक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थ...