नई दिल्ली, फरवरी 14 -- - थोक महंगाई दर बीते महीने घटकर 2.31 प्रतिशत पर पहुंची नई दिल्ली। विशेष संवाददाता थोक महंगाई के मोर्चे पर राहत के संकेत हैं। बीते महीने (जनवरी में) खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों की कीमतों में आई कमी से थोक महंगाई मासिक आधार पर घटकर 2.31 प्रतिशत हो गई। दिसंबर 2024 में थोक महंगाई दर 2.37 प्रतिशत थी। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि सब्जियों की कीमतों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, जिनकी महंगाई दर दिसंबर में 28.65 प्रतिशत थी लेकिन जनवरी में घटकर 8.35 प्रतिशत रही गई है। रिपोर्ट बताती है कि आलू की थोक और प्याज की थोक कीमतों में अभी तक तेजी बनी हुई है। आलू की महंगाई 74.28 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी हुई है। वहीं, प्याज की थोक महंगाई दर बीते महीने बढ़कर 28.33 प्रतिशत हो गई। ऐसे में आने वाले समय में आ...