प्रयागराज, मई 9 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपना भर्ती कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जनवरी तक कुल 20 भर्तियां निकाली जाएंगी। सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज- XIII 2025 के लिए दो से 23 जून तक आवेदन संभावित हैं और कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से चार अगस्त तक होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2025 के लिए आवेदन पांच से 26 जून तक लेंगे और परीक्षा छह से 11 अगस्त तक होगी। आयोग की सबसे महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 टियर वन के लिए नौ जून से चार जुलाई तक आवेदन होंगे और परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक प्रस्तावित है। इसी प्रकार सबसे चर्चित परीक्षा में एक एसआई दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्ज...