कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता केआईटी (कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं अब जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। छात्रहित को देखते हुए एकेटीयू प्रशासन ने शुक्रवार को यह फैसला लेते हुए संस्थान को पत्र जारी कर दिया है। विवि ने यह फैसला संस्थान की ओर से भेजे गए पत्र के बाद लिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने संस्थान को विवि के नियमानुसार पठन-पाठन का कार्य ससमय संपन्न कराने का निर्देश दिया है। केआईटी में ऑटोनामस विवाद के चलते छात्रों ने जमकर हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ की थी। इस मामले की जांच एकेटीयू प्रशासन कर रहा है। ऑटोनामस विवाद के कारण एकेटीयू प्रशासन ने 23 दिसंबर से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षा में केआईटी के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा...