बरेली, अगस्त 1 -- मीरगंज, संवाददाता। जनरेटर के पास खड़ी महिला के सिर के बाल जनरेटर की साफ्ट में फंस गए। जिससे महिला के सिर के बाल खाल सहित उखड़ गए। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। संजरपुर गांव से कांवड़िया हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। कांवड़ियों का डीजे लदा वाहन खड़ा था। गांव का राहुल भी जत्थे में जा रहा था। कांवड़िया के परिजन विदाई देने को मौके पर खड़े थे। अचानक बारिश होने लगी। राहुल की मां दानवती मकान के छज्जा के नीचे खड़ी थी। तेज बारिश होने पर वह भीगने से बचने को मैजिक के डीजे के ऊपर पड़े तिरपाल के नीचे खड़ी हो गईं। डीजे लदे वाहन में जनरेटर चल रहा था। झुक कर खड़ी होने के कारण दानवती के सिर के बाल जनरेटर की साफ्ट में फंस गए। घूम रही साफ्ट में बाल खिंचते चले गए। कुछ ही देर में उनके सिर के बाल खाल सहित उखड़ गए। परिजनों ने उसे अ...