रामपुर, जुलाई 11 -- साप्ताहिक पैठ के निकट एक बैंक के 15 केवीए जनरेटर में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मौकें पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया। गुरुवार की दोपहर ढाई बजे नगर की साप्ताहिक पैठ के निकट न्यू अर्बन कॉपरेटिव बैंक के रखे 15 केवीए जनरेटर में अचानक आग लग गई। देखते-ही-देखते आग की लपटे दूर दूर तक पहुंचने लगी तभी सूचना के बाद बैंक कर्मचारियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी साथ ही आग की सूचना से डायल-112 और फायर ब्रिगेड को मामले से अवगत कराया गया। थोड़ी देर बाद पहुंचें दमकल कर्मियों ने उठ रही आग की भंयकर लपटों पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। बैक के शाखा प्रबंधक पारूल अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं आग लगने का क...