जौनपुर, अक्टूबर 1 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कनवरिया गांव में मंगलवार की शाम पूजा पंडाल में जनरेटर की करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कनवरिया गांव में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल के पास भंडारे का कार्यक्रम होना था। इस बीच बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गांव निवासी 18 वर्षीय शुभम पुत्र दिनेश जनरेटर से कनेक्शन जोड़ने लगा। तभी किसी ने जनरेटर चालू कर दिया। जनरेटर के करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। परिवार वाले उसे जिले के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...