गोरखपुर, अप्रैल 17 -- खोराबार। खोराबार इलाके के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति के दूसरे मकान से जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी हो गया। पीड़ित की तहरीर पर खोराबार पुलिस गुरुवार को देर शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। पीड़ित संदीप निवासी खोराबार उर्फ सूबा बाजार ने बताया है कि मेरा दूसरा मकान क्षेत्र के जंगल रामगढ़ उर्फ चवरी में है। वहां पर हार्डवेयर की दुकान खोल रखी है। उस मकान पर जनरेटर रखा था, 10 अप्रैल को जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...