सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- केकराही। करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में एक दुकान के सामने रखा जनरेटर का अल्टीनेटर चोरों ने चोरी कर लिया। जनरेटर का अल्टीनेटर खोलकर ले जाते समय चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर इसकी जानकारी दी। करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार सुनील कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान के सामने रखा जनरेटर का अल्टीनेटर खोलकर चोरी कर लिया। चोरी करने की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गईहै। सुबह जब वे सो कर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...