सिद्धार्थ, अप्रैल 25 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बहेरिया चौराहे के पास स्थित एक मकान के सामने से जनरेटर का अल्टीनेटर चोर उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बहेरिया निवासी सुरेश चंद्र ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चौराहे के पास डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग के दोनों बगल उसका घर है और वह टेंट का कारोबार करता है। बुधवार की रात एक जगह टेंट में शामिल रथ चलाने गया, जिसमें विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर लगा था। वापस आकर रात करीब 12 बजे रथ को घर के पास खड़ा कर दिया। गुरुवार की सुबह देखा तो पता चला कि जनरेटर में लगा अल्टीनेटर चोर उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...