प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर में रोडवेज बस अड्डे के पास शुक्रवार अपराह्न परफ्यूम खरीदने को लेकर विवाद को लेकर जनरल स्टोर पर की गई फायरिंग में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नगर कोतवाली के महुआर के रहने वाले राजकुमार और दिलशान उर्फ तुशान बताए गए। जनरल स्टोर संचालक मो. हुसैन के 8-9 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित छापेमारी कर रही थी। इस दौरान सोमवार को राजकुमार और तुषान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि तुशान के पकड़े जाने के बाद उसके पिता फरहत उल्ला ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि उसके बेटे को शनिवार शाम नगर कोतवाली पुलिस और स्वॉट घर से उठा ले गई। उसे आशंका है कि उसके बेटे के पैर में गोली मारी जा सकती है या फर्जी मुकदमें फंसाया जा सकता...