लखनऊ, अगस्त 7 -- धार्मिक स्थल और 25 पेड़ों की वजह से काम फंसा केजीएमयू में 315 करोड़ की लागत से तैयार होना है नया भवन लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन के निर्माण में अड़ंगा लग गया है। धार्मिक स्थल व 25 पेड़ों की वजह से निर्माण कार्य फंस गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। शताब्दी भवन के पीछे के हिस्से में जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन का निर्माण होना है। यहां करीब 9.62 एकड़ में बहुमंजिला भवन तैयार होगा, इसमें 300 बेड होंगे। रोबोटिक सर्जरी की सुविधा होगी। 315 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। 11 मंजिला भवन में 12 ऑपरेशन थिएटर का प्रावधान किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने 30 जून को कुलसचिव को पत्र लिखा, जिसमें कहा ...