लखनऊ, जुलाई 28 -- गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस में रिजर्व सीटों पर जनरल टिकट वालों ने कब्जा जमा लिया। यात्री की शिकायत के बावजूद कब्जा जमाने वाले सीट से नहीं हटे, इससे रिजर्वेशन करा कर यात्रा करने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। यात्री श्वेता ने इसकी शिकायत डीआरएम के एक्स पर पोस्ट कर के की। श्वेता ने शिकायत में कहा कि गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस में बोगी संख्या एस-3 में सीट नंबर 49, 50 और 52 पर उनका और उनके परिवार वालों का रिजर्वेशन था। जब सीट पर वह पहुंची तो वहां जनरल टिकट वाले बैठे मिले। शिकायत के बावजूद यात्री सीट से नहीं हटे, जिससे सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुरी से आनंदविहार जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में अनाधिकृत यात्रियों की शिकायत की गई। महिला यात्री श्रुति चक्रवर्ती ने रेलवे को पोस्ट कर जनरल यात्रियों से पूरी बो...