नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ट्रेन के जनरल टिकट पर भी रेलगाड़ी का नाम और नंबर अंकित करने की व्यवस्था शुरू हो सकती है। इसका मकसद त्योहारों अथवा धार्मिक आयोजनों के अवसर पर किसी एक ट्रेन में जरूरत से अधिक भीड़ को रोकना है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत की घटना के बाद रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेल भवन में अनौपचारिक मुलाकात के दौरान मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे में भीड़ प्रबंधन मैनुअल लागू करने की योजना के तहत जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम और नंबर अंकित किया जाएगा। वर्तमान में जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम और नंबर नहीं होने के कारण यात्रियों को यह छूट है कि वह किसी भी ट्रेन के जनरल श्रेणी कोच में सफर कर सकते हैं। नए बद...